असम- बलात्कारी बाबा ने इलाज के बहाने किया रेप तो महिलाओं ने दी सजा-ए-मौत
बलात्कारी बाबा ने इलाज करने के बहाने 22 वर्षीय युवती, 16 साल की लड़की के साथ रेप किया तो महिलाओं ने रेप करने के आरोप में उस बाबा को सजा-ए-मौत दे दी.
गुवाहाटी
उस बलात्कारी बाबा ने इलाज करने के बहाने 22 वर्षीय युवती और 16 साल की लड़की के साथ रेप किया जब इस बात का खुलासा हुआ तो महिलाओं ने रेप करने के आरोप में उस बाबा को सजा-ए-मौत दे दी.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि 22 साल की महिला और उसकी 16 साल की रिश्तेदार की तरफ से बलात्कार के आरोप के बाद महिलाओं की भीड़ ने इस वारदात को अंजाम दिया। वेस्ट कार्बी आंगलांग जिले के एसपी ने कहा कि आरोपी पड़ोस के हजोई जिले का रहने वाला था।
पुलिस की जानकारी के अनुसार ये बाबा इन दोनों के घर एक दृष्टिहीन महिला का ‘इलाज’ करने गया था। बीते 3 जुलाई को आरोपी ने कथित रूप से दूसरी बार उनके घर गया और पूजा पूरी करने की बात कही। पूजा के बाद उसने अलग से पूजा के नाम पर 22 साल की महिला को अलग कमरे में ले गया और वहा महिला के साथ उसने बलात्कार किया, वही इस घटना पर परिवार का आरोप है कि उसने कमरे में महिला का रेप किया और उसे धमकी दी कि यदि उसने इसके बारे में किसी को बताया तो उसके परिवार को जान से मार देगा।
इस घटना के बाद अगले दिन उस महिला ने अपने एक रिश्तेदार को इस बारे में सब कुछ बताया लेकिन इसी बीच आरोपी फिर वहां आ गया। उसने कहा कि वह 16 साल की बच्ची के साथ पूजा करेगा। परिवार का दावा है कि जब कमरे में 16 साल की लड़की के साथ अकेला था तो 22 साल की महिला ने अपनी आंटी को बुला लिया। एसपी ने बताया, ‘पुलिस को जैसे ही पता लगा कि महिलाओं की भीड़ आरोपी को पीट रही है, उसे वहां से छुड़ाया गया।’ उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एसपी ने बताया कि दो केस दर्ज किए गए हैं। एक आरोपी की हत्या और दूसरा कथित रूप से रेप का।