बिहार: माँ-बेटी को बंधक बना कर सामूहिक बलात्कार, विडियो वायरल करने की धमकी

हालांकि यह घटना मई महीने की ही है. इस मामले में मकान मालकिन ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. जिसके बाद 4 अक्टूबर को ढाका थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
मोतिहारी ( बिहार )
बिहार Bihar के मोतिहारी जिले के ढाका नगर परिषद क्षेत्र में मां-बेटी Mother-daughter को बंधक बना सामूहिक दुष्कर्म gang rape करने तथा वारदात का वीडियो बना उसे वायरल video viral करने की घटना सामने आई है.
यहां दो युवकों ने मां-बेटी के साथ न केवल गैंग रेप किया बल्कि इसका वीडियो भी वायरल किया. घटना की प्राथमिकी दर्ज कर अरोपितों की तलाश में जुट गई है. हालांकि यह घटना मई महीने की ही है. इस मामले में मकान मालकिन ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. जिसके बाद 4 अक्टूबर को ढाका थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन के मुताबिक शिक्षिका व उनकी नाबालिग बेटी को बंधक बना सामूहिक दुष्कर्म किया गया. शिक्षिका अपनी नाबालिग बेटी को पढाने के लिए ढाका अनुमंडल मुख्यालय में रहती है. महिला के मकान में शिकारगंज थाना क्षेत्र के परेई गांव निवासी धीरज कुमार और मनोज कुमार किराएदार के रुप में मार्च महीने से रह रहे थे. ज्यादा नजदीकी हो जाने के कारण दोनों पीड़िता को मां कह के बुलाते थे.
आरोपियों ने ढाका में व्यापार करने के लिए 4 लाख रुपये की मांग की तो पीड़िता ने दूसरे लोगों से रुपये लेकर दिया. लेकिन जब आरोपियों ने व्यापार शुरू नहीं किया तो देर का कारण पूछने पर जीएसटी में विलंब का बहाना बनाकर बात को टालता रहा. इस बीच एक दिन जब पीड़िता की पुत्री मई महीने में ही चापाकल पर पानी के लिए गई तो किराएदारों ने उसे बंधक बना सामूहिक दुष्कर्म किया किया और पूरी घटना का वीडियो बना लिया.
वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने पीड़िता को चुप रहने के लिए कहा. इस दौरान महिला अपनी पुत्री की बदनामी के डर से चुप रही, लेकिन महिला ने अपने पैसे की मांग करनी शुरू कर दी. इस बीच एक दिन मौका पाकर दोनों आरोपियों ने पीड़िता की मां के साथ भी दुष्कर्म किया और उसका भी वीडियो बना लिया और वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा.
पीड़िता ने आपने आवेदन में कहा है कि उसने पुत्री के कहने पर कि उनके वीडियो वायरल की धमकी से कब तक चुप रहेंगे तब पुलिस को आवेदन दिया गया. पांच महीने हुई इस घटना को सुनकर पुलिस भी दंग है. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही कार्रवाई भी शुरू कर दी है. इस बीच आरोपित फरार हो गए हैं.