पुलिस के भेष में आये लुटेरों ने एयरपोर्ट से तीन करोड़ डॉलर कीमत का सोना लूट लिए
यह हैरान करने वाले खबर ब्राजील से आ रहे है जहां हथियार बंद लुटेरों ने पुलिस के भेष में एक एयरपोर्ट से तीन करोड़ डॉलर (करीब 210 करोड़ रुपए ) का सोना लूट ले गए.
साओ पाउलो
पुलिस के भेष में आए आठ हथियारबंद लुटेरों ने ब्राजील के एक एयरपोर्ट से करीब 750 किलोग्राम सोना लूट लिया। दक्षिणी अमेरिका के व्यस्त हवाई अड्डों में शामिल साओ पाउलो के गुआरुलहॉस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल से गुरुवार को लूटे गए इस सोने की कीमत तीन करोड़ डॉलर (करीब 210 करोड़ रुपए) आंकी जा रही है।
सुरक्षाकर्मियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले दो वाहनों से आए लुटेरों ने पुलिस की वर्दी और बैज भी पहन रखे थे। इस वारदात के दौरान उन्होंने कार्गो गोदाम के सुपरवाइजर और एक अन्य कर्मी को बंधक बना लिया था। वारदात को अंजाम देकर एयरपोर्ट से बाहर निकलने से पहले उन्होंने इस लूट की घोषणा भी की।
एयरपोर्ट से 12 किलोमीटर दूर जाकर उन्होंने दोनों बंधकों को छोड़ दिया और सोने को दूसरी कार में डालकर निकल गए। पूछताछ में सुपरवाइजर ने बताया कि लुटेरों ने एक दिन पहले उसके परिवार को बंधक बना लिया था और कहा था कि लूट के बाद उन्हें छोड़ दिया जाएगा। पुलिस सोने और लुटेरों की खोजबीन में जुटी है।