बिहार: दो बहनों के साथ आठ लोगों ने किया रेप
बिहार के सीतामढ़ी में दो सगी बहनों के साथ आठ लोगों ने न केवल रेप किया, बल्की उस का विडियो भी बना लिया—–पढ़िए पूरी खबर
सीतामढ़ी
बिहार में सड़क किनारे टहल रहीं दो सगी बहनों से आठ लोगों के रेप करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने घटना के दौरान लड़कियों का वीडियो भी बना लिया. शुक्रवार को पीड़ित बहनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
ये मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले के कन्हौली क्षेत्र का है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार की रात 8 बजे दोनों नाबालिग लड़कियां सड़क पर टहल रही थीं. इसी दौरान एक महिला ने उन्हें सरेह की तरफ चलने को कहा.
महिला के साथ आगे बढ़ने के कुछ देर बाद ही आरोपियों ने लड़कियों को पकड़ लिया और उन्हें अपने साथ ले गए. आठ युवकों ने लड़कियों के साथ रेप किया. हालांकि, जिस महिला के साथ लड़कियां टहल रही थीं, वह भाग निकली. बुरी हालत में लड़कियों के घर पहुंचने पर मां को घटना की जानकारी मिली.
पीड़ित लड़कियों के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कमलेश कुमार, अनिल कुमार, सुजीत कुमार, नागेंद्र कुमार, राजू कुमार, पशुराम कुमार व गोविंदा कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापे मार रही है.