शमशानघाट में पूजा की आड़ में तांत्रिक गुरु-चेले ने महिला के साथ बलात्कार किया। पुलिस ने कथित तांत्रिक प्रकाश चंद (42) और उस के चेले ज्ञान प्रकाश (56) को गिरफ्तार कर लिया है।