ग्राहक के साथ सेक्स नहीं करने पर महिला बार डांसर के कपड़े उतारे, पीटा
हैदराबाद के एक बार में ग्राहक के साथ सेक्स नहीं करने पर एक महिला डांसर के साथी डांसर्स ने न केवल मारपीट की बल्की उस के कपड़े फाड़ दिए.
हैदराबाद
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के एक बार में महिला डांसर के साथ पांच साथी डांसर्स ने मारपीट की। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि, साथी डांसरों ने महिला के कपड़े तक फाड़ दिए। पीड़ित महिला का आरोप है कि, उसने बार में आने वाले ग्राहकों के साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाने से इनकार कर दिया था। इसे लेकर बार प्रबंधन उस पर बेवजह दबाव बनाता था। महिला का कहना है कि, ‘बार प्रबंधन के कहने पर ही मेरे साथी डांसरों ने मुझे बुरी तरह पीटा और भीड़ के बीच मेरे कपडे तक फाड़ दिए।’
पीड़ित महिला की शिकायत पर पंजागुट्टा पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी पुरुष अभी फरार है। पुलिस ने बताया कि, वे महिला डांसर की शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर रहे हैं। महिला ने आरोप लगाया था कि उसने कुछ महीने पहले ही बार ज्वाइन किया था। बार प्रबंधन बहुत दिनों से ग्राहकों के साथ संबंध बनाने के लिए उसे परेशान कर रहा था। जब उसने मना किया तो उसकी साथी डांसर्स ने उसके कपड़े फाड़ दिए और मारपीट की। मारपीट करने वालों में एक पुरुष भी शामिल था।
इस पूरे मामले में पीड़िता ने बताया कि, ‘हालही में बार प्रबंधन ने उसे ग्राहकों से मिलने और उनके साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था।’ आरोपियों पर महिला के साथ मारपीट करने, उसकी इज्जत पर हमला करने और आपराधिक धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया गया है। तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक महेंद्र रेड्डी ने इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।